Khabri Chai Desk : बीजापुर जिले के ताड़पाला बेस कैंप से कोबरा 206, सीआरपीएफ 229, 153 और 196 बटालियन तथा बीजापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने केजीएच तलहटी क्षेत्र में नक्सलियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। सुरक्षा बलों को यहां से 51 जीवित बीजीएल, 100 बंडल एचटी एल्यूमीनियम तार, 50 स्टील पाइप (बीजीएल निर्माण हेतु), बड़ी मात्रा में बिजली के तार, 20 लोहे की चादरें और 40 लोहे की प्लेटें मिलीं। तलाशी के दौरान लगाए गए पांच प्रेशर आईईडी भी बरामद कर सुरक्षा बलों ने उन्हें निष्क्रिय कर दिया।

Also Read : चिरायु योजना से अमीषा को नई जिंदगी मिली https://khabrichai.com/chirayu-yojana-success-amisha-heart-surgery/
वहीं, जिले से एक और बड़ी नक्सली वारदात सामने आई है। मद्देड एरिया कमेटी के नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता पूनम सत्यम की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने पर्चा छोड़कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है, जिसमें लिखा है कि पूनम सत्यम को मुखबिरी के आरोप में “जन कार्रवाई” के तहत मौत के घाट उतारा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके की ओर रवाना हो गए हैं। इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। मृतक पूनम सत्यम भाजपा की मंडल इकाई में सक्रिय सदस्य था और पार्टी गतिविधियों में लगातार हिस्सा ले रहा था।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta





