Khabri Chai Desk : कोरबा जिले के पासरखेत गांव में खेतों के किनारे 13 फीट लंबा किंग कोबरा दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सांप को फुफकार मारते देख लोगों ने तुरंत वन विभाग और नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रसिद्ध स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी और उनकी टीम मौके पर पहुंची।
करीब डेढ़ घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान किंग कोबरा ने कई बार अटैक करने की कोशिश की, लेकिन टीम ने सतर्कता से उसे सुरक्षित पकड़ लिया। जितेंद्र सारथी ने बताया कि इतने बड़े आकार का किंग कोबरा बेहद दुर्लभ होता है और आमतौर पर घने जंगलों में ही पाया जाता है। यह वही प्रजाति है जो अपने अंडों की रक्षा के लिए खुद घोंसला बनाती है और मादा उनकी देखभाल करती है।
Also Read : रायपुर बंद में तनाव, कई कार्यकर्ता हाउस अरेस्ट https://khabrichai.com/raipur-band-house-arrest/
रेस्क्यू के बाद किंग कोबरा को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। इस पूरी कार्रवाई की जानकारी कोरबा डीएफओ प्रेमलता यादव को दी गई, जिनके निर्देश पर रेस्क्यू पूरा हुआ। ग्रामीणों ने स्नेक कैचर टीम की बहादुरी की सराहना की। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे खतरनाक वन्यजीवों को देखकर खुद कार्रवाई न करें, बल्कि तुरंत विभाग को सूचित करें।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






