Khabri Chai desk : रायगढ़ जिले में अब कलेक्टर जनदर्शन हर सप्ताह सोमवार दोपहर 12:30 बजे आयोजित किया जाएगा। पूर्व में यह जनदर्शन मंगलवार को होता था। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा जारी आदेश में यह संशोधन प्रशासनिक कार्यों में दक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।
इसके साथ ही, हर सप्ताह आयोजित होने वाली साप्ताहिक समय-सीमा बैठक अब मंगलवार के स्थान पर सोमवार सुबह 10:00 बजे से होगी। बैठक के तुरंत बाद जनदर्शन कलेक्टर चैंबर के प्रतीक्षा कक्ष में आयोजित किया जाएगा, जहां आमजन अपनी समस्याएं सीधे कलेक्टर के समक्ष रख सकेंगे।
जिले के छात्रों को नीट और जेईई की नि:शुल्क कोचिंग
शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ी पहल करते हुए, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अगुवाई और सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले के सभी सात विकासखण्डों में नीट (मेडिकल) और जेईई (इंजीनियरिंग) जैसे राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफल होकर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।
