CG BREAKING : केवल पांच घंटो में 264 वाहन चालकों पर कार्यवाही

 Khabri Chai Desk : जिले में रात के सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा प्रतिदिन विशेष चेकिंग पाइंट लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिनांक 28 जून को शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक यातायात पुलिस एवं थाना स्टाफ की संयुक्त टीम ने जिले के प्रमुख 8 स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत कुल 264 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न नियम उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त रूआबांधा क्षेत्र में नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर 34 चालकों पर कार्रवाई की गई।कल दिनांक 28 जून को रात्रि 06.00 बजे से 11.00 बजे तक यातायात पुलिस एवं थाना स्टॉफ के द्वारा विशेष चेकिंग पाइंट लगाकर दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले-25, बिना हेलमेट-36, तेज रफ्तार-11 बिना        सिट बेल्ट-29 एवं शराब पीकर वाहन चालन करने वाले-05 वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गई साथ ही रूआबांधा क्षेत्र में नो पार्किग में वाहन खडा करने वाले 34 वाहन चालको पर कार्यवाही की गई।

शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के वाहन जब्त कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही ऐसे चालकों के लाइसेंस निलंबन हेतु ।संदिग्ध लगने वाले वाहन चालको के वाहन के डिग्गी की भी चेकिंग की गई। साथ ही प्रमुख रेलवे स्टेशन / बस स्टैंड में ई रिक्शा / ऑटो चालकों का सत्यापन हेतु नाम नंवर पता एवं अन्य जानकारी नोट किया गया।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel