CG BREAKING: किसानो को मिला 325 करोड़ का ऋण वितरित

Khabri Chai Desk : सोमवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने कृषि, सहकारिता, विपणन सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर खाद और बीज की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने डीएपी उर्वरक के विकल्प के रूप में एसएसपी (सिंगल सुपर फॉस्फेट) के उपयोग को बढ़ावा देने और किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए सहकारी समितियों और कृषि सेवा केंद्रों की सतत निगरानी की जाए। जहाँ एनपीके व डीएपी की मांग अधिक है, वहां प्राथमिकता के आधार पर उर्वरक का भंडारण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने जानकारी दी कि जिले के लिए लगभग 425 मीट्रिक टन एनपीके उर्वरक की रेक शीघ्र ही लगने वाली है। ऐसी स्थिति में उर्वरकों का भंडारण मांग के अनुसार विभिन्न समितियों में किया जाए और प्रत्येक समिति के लिए अलग-अलग उर्वरक भंडारण का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।

कलेक्टर सोनी ने यह भी निर्देश दिए कि बारिश के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत शीघ्र कराई जाए, जिससे उर्वरकों के परिवहन और भंडारण में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

 

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel