Khabri Chai Desk: रायपुर में एक बार फिर चोरों की गैंग ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। विधानसभा थाना क्षेत्र के परसुलिडीह स्थित क्लासिक सिटी सोसाइटी के एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए करीब 20 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मकान मालिक मनीष सहगल—जो बीज व्यवसाय से जुड़े हैं—व्यावसायिक काम के सिलसिले में ओडिशा गए हुए थे। उनके बाहर होने के कारण घर पूरी तरह सूना पड़ा था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने सुनियोजित तरीके से घर के सभी दरवाज़ों के ताले तोड़े और अंदर दाखिल हुए।
मकान के तीनों कमरों में रखी अलमारियों के भी ताले तोड़कर चोर सोने, चांदी और हीरे के कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए। चोरी गए जेवरात की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।घटना की जानकारी मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
