CG BREAKING : कोरबा से छाल आते ट्रक से अवैध कबाड़ बरामद, पुलिस ने की गिरफ्तार

Khabri Chai Desk : छाल थाना पुलिस ने सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए बड़ी मात्रा में अवैध कबाड़ से भरे एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए ट्रक में लगभग 20 टन स्क्रैप लोहा और टीना सामग्री लदी थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 35 हजार रुपये है।

यह कार्रवाई 1 जुलाई को हुई, जब छाल पुलिस का स्टाफ थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में व्यस्त था। इसी दौरान थाना प्रभारी को सूचना मिली कि कोरबा से हाटी होते हुए एक 12 चक्का ट्रक अवैध कबाड़ लेकर छाल की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तुरंत मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी का आदेश दिया। तत्काल की गई नाकेबंदी के दौरान उक्त ट्रक को पकड़ लिया गया, जिससे अवैध कबाड़ की तस्करी रोकी जा सकी।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्यवाही जारी है।नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध ट्रक (वाहन क्रमांक CG 12 S 2571) को रोका। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम राजकुमार सिंह पिता स्वर्गीय हरिद्वार सिंह राजपूत (उम्र 50 वर्ष), निवासी पचरीघाट, थाना सिटी कोतवाली, जिला कोरबा छत्तीसगढ़ बताया। ट्रक में लोड स्क्रैप कबाड़ सामान के संबंध में चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे चोरी का माल होने का संदेह गहराया। पुलिस ने ट्रक में मौजूद लगभग 20 टन कबाड़ एवं स्क्रैप जब्त कर चालक राजकुमार सिंह के विरुद्ध इस्तगासा धारा 35(क)(ड) बी.एन.एस.एस. एवं 303(2) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया है।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel