Khabri Chai Desk : राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशनकार्डधारी परिवारों को जून से अगस्त 2025 तक की अवधि के लिए तीन माह का चावल प्रदान किया जा रहा है। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक बड़ी संख्या में हितग्राहियों को यह चावल वितरित नहीं किया जा सका है। इस स्थिति को देखते हुए शासन ने शेष बचे राशनकार्डधारियों को चावल वितरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी है।
अब शेष राशनकार्डधारी निर्धारित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से एक साथ तीन माह का चावल 31 जुलाई 2025 तक प्राप्त कर सकते हैं।जिले के कुल 3,76,111 राशनकार्डधारियों में से अब तक 3,44,160 हितग्राहियों को चावल का वितरण किया जा चुका है। शेष राशनकार्डधारियों को शीघ्र ही वितरण किया जाएगा।
