CG BREAKING : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर: रायपुर में होगा राज्य स्तरीय समारोह

Khabri Chai Desk : रायपुर शहर हर वर्ष की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्वक और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर आज मंत्रालय महानदी भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने की, जिसमें समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।

राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 15 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा, जो सुबह 9 बजे से शुरू होगा। समारोह में शानदार परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न टुकड़ियां हिस्सा लेंगी।परेड की तैयारियों और अभ्यास की जिम्मेदारी पुलिस उप महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल को सौंपी गई है, जो पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

इसके साथ ही यातायात, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस महानिरीक्षक रायपुर को दी गई है। इस दौरान ट्रैफिक का सुचारु संचालन, आगंतुकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।बैठक में समारोह से जुड़ी सभी प्रमुख व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियाँ सौंप दी गईं। राज्य सरकार का प्रयास है कि स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन भव्य, सुरक्षित और अनुशासित तरीके से संपन्न हो।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel