CG BREAKING : कोरबा में बरसात का कहर: 20 साल पुराना पुल बहा, गांवों का टूटा संपर्क

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज बारिश ने कहर मचा दिया है। गेरांव के बांस झर्रा में बना करीब 20 साल पुराना पुल और सड़क तेज बहाव में बह गया। इसके चलते बड़मार क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क टूट गया है और लोगों का आना-जाना पूरी तरह बंद हो गया है।इलाके में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने कोरबा सहित कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और जशपुर जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही इन इलाकों में बाढ़ का खतरा भी जताया गया है।

इसके अलावा बलरामपुर-रामानुजगंज, रायगढ़, जशपुर, बिलासपुर और कोरबा समेत 10 जिलों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। आम लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।इससे पहले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के 122 से ज्यादा स्थानों पर जोरदार बारिश हुई। एक दिन में औसतन 53.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो जून-जुलाई का सबसे अधिक आंकड़ा है।इसी बीच, महासमुंद जिले के सरायपाली के रक्सा गांव में स्टॉप डैम के पास मिट्टी धंसने से एक व्यक्ति लापता हो गया है।

राहत और बचाव कार्य जारी है।
प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel