Khabri Chai Desk :छत्तीसगढ़ के मैनपाट में आज से भाजपा का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। इस शिविर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा सहित 10 मंत्री, 44 विधायक और 10 सांसद शामिल हो रहे हैं। समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
यह आयोजन सिर्फ चुने हुए सांसदों और विधायकों के लिए रखा गया है। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें सरकार, योजना और जनसंपर्क से जुड़ी ट्रेनिंग देंगे।शिविर की खास बात यह है कि इसमें हर दिन अंचल के लोकल फूड से नेताओं का स्वागत किया जाएगा। सरगुजा की प्रसिद्ध लकड़ा फूल की चटनी और सरगुजियाई मिलेट्स भोजन का हिस्सा होंगी।सुबह के सत्र में योग, हेल्दी नाश्ता और फिर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे। शाम को छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
नेता मैनपाट की प्राकृतिक खूबसूरती, तिब्बती मंदिर और स्थानीय संस्कृति का अनुभव भी करेंगे।सरगुजा में शिविर का आयोजन भाजपा की रणनीति का हिस्सा है, जिससे क्षेत्र के आदिवासी समुदाय से मजबूत जुड़ाव बनाया जा सके। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय संस्कृति को पहचान मिलती है और क्षेत्र विकास की चर्चा में आता है।
