CG BREAKING : भिलाई में कॉल सेंटर पर छापा, विदेशी नागरिकों से डॉलर में ठगी करने वाले 9 गिरफ्तार

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अमेरिका और कनाडा के लोगों को निशाना बनाकर डॉलर में ठगी करते थे। गिरोह फर्जी ई-सिम और अंतरराष्ट्रीय नंबरों का इस्तेमाल कर ईमेल और टेलीग्राम के जरिए वायरस लिंक भेजता था। फिर वायरस हटाने के नाम पर लोगों से क्रिप्टो करेंसी में पैसे वसूलते थे और बाद में नंबर ब्लॉक कर देते थे।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भिलाई के चौहान टाउन में कुछ लोग अवैध कॉल सेंटर चला रहे हैं। सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा और 6 पुरुष व 2 महिलाओं सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरोह का मास्टरमाइंड हरियाणा का रहने वाला 23 वर्षीय अर्जुन शर्मा है, जो होटल बेल में रुका था।

अर्जुन ने पूछताछ में बताया कि वे फर्जी ई-सिम से इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के जरिए मुख्य रूप से अमेरिका के लोगों को निशाना बनाते थे। वे ईमेल और टेलीग्राम पर बग (वायरस) के फर्जी डिजिटल लिंक भेजते और फिर वायरस हटाने के नाम पर 80 से 200 डॉलर वसूलते थे। इस रकम का 15-20 प्रतिशत हिस्सा मास्टरमाइंड रखता था, जबकि कॉल सेंटर के कर्मचारी 25 से 30 हजार रुपए मासिक वेतन पाते थे।पुलिस ने मौके से 12 लैपटॉप, 14 मोबाइल, 2.55 लाख रुपए नकद और अन्य उपकरण जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपी मेघालय, बिहार, दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel