Khabri chai Desk : बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसों को रोकने के लिए एक खास अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर घूमने वाले पशुओं को रात में दिखाई देने के लिए रेडियम बेल्ट और पट्टी पहनाई जा रही है।पिछले दो दिनों में विभाग ने 458 पशुओं को रेडियम पट्टी और बेल्ट पहनाई है। यह अभियान इसलिए जरूरी है क्योंकि रात के समय सड़क पर बैठे जानवर वाहन चालकों को नजर नहीं आते, जिससे कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
इस काम को सुचारू रूप से करने के लिए सभी मैदानी कर्मचारियों को रेडियम पट्टी और बेल्ट उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही, हर दिन किए गए कार्य की रिपोर्टिंग जिला कार्यालय को फोटोग्राफ्स के साथ भेजने के निर्देश दिए गए हैं। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. नरेंद्र सिंह ने आम जनता, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों और स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही, पशुपालकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने पशुओं को सड़क पर न छोड़ें, ताकि सड़कें सुरक्षित रह सकें और हादसे रोके जा सकें।
