CG BREAKING: बिलासपुर फैमिली कोर्ट में महिला वकील की गुंडागर्दी, क्लाइंट से की मारपीट

Khabri Chai Desk : बिलासपुर के फैमिली कोर्ट में एक महिला वकील द्वारा अपने ही क्लाइंट और उसके परिजनों से अभद्र व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 10 जुलाई को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में वकील लीना अग्रहरी कहती दिख रही हैं कि उन्हें किसी का डर नहीं है, जबकि पुलिस मौके पर मौजूद थी लेकिन हालात को नियंत्रित नहीं कर पाई।

पीड़ित सुमन ठाकुर का आरोप है कि वकील ने फीस लेने के बावजूद केस लड़ने से इनकार कर दिया। जब सुमन ने आपत्ति जताई, तो वकील भड़क गईं और सुमन के बाल पकड़कर मारपीट करने लगीं। बीच-बचाव करने आई सुमन की मां सावित्री देवी, जो हार्ट पेशेंट हैं, को भी धक्का देकर गिरा दिया गया।

वकील ने सुमन के भाई मुकुंद ठाकुर का कॉलर पकड़ा और मोबाइल छीनने की कोशिश की जब वह घटना का वीडियो बना रहा था। कोर्ट परिसर में मौजूद अन्य वकील महिला वकील के पक्ष में खड़े नजर आए। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद महिला वकील को रोका नहीं जा सका। सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है और मामला सुलझा लिया गया है। हालांकि, घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel