Khabri Chai desk : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने 22 मई को हुई B.Ed प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। कुल 1,26,808 छात्रों का रिजल्ट आया है। सभी छात्र व्यापम की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।लेकिन अभी तक काउंसलिंग की तारीख नहीं बताई गई है। हो सकता है इसमें एक महीना और लग जाए।पिछली बार राज्य में B.Ed की करीब 14,400 और डीएलएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) की 6,720 सीटें थीं। इस बार सीटें कम हो सकती हैं, क्योंकि NCTE (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन) ने 4 B.Ed कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है।
इन कॉलेजों ने नियम के अनुसार अपनी सालाना रिपोर्ट NCTE को नहीं भेजी थी। कई बार नोटिस देने के बाद भी जवाब नहीं आया, इसलिए उनकी मान्यता खत्म कर दी गई। इससे लगभग 250 सीटें कम हो जाएंगी।अब तक SCERT (राज्य शिक्षा अनुसंधान परिषद) ने यह नहीं बताया है कि इस बार कितनी सीटों पर एडमिशन होंगे।पिछली बार डीएलएड कोर्स में B.Ed से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। लगभग 2 लाख छात्रों ने डीएलएड परीक्षा दी, जबकि B.Ed के लिए करीब 1.90 लाख आवेदन आए थे।अब व्यापम जल्द ही डीएलएड का रिजल्ट भी जारी कर सकता है।
