CG BREAKING : पीएम सूर्यघर योजना: सुशासन से गरीब परिवारों के लिए सोलर पैनल और बिजली बिलों में भारी छूट

Khabri Chai Desk : रायपुर सुशासन की सरकार की पहल और पीएम सूर्यघर योजना की बदौलत अब गरीब परिवारों के घरों में भी सोलर पैनल लगना संभव हो पाया है। पहले जहां आर्थिक कमजोरी के कारण ऐसे परिवार सोलर सिस्टम नहीं लगा पाते थे, वहीं अब सरकार की सब्सिडी नीति ने इसे सुलभ बना दिया है। इस योजना के तहत लोग अपनी छतों पर छोटे सोलर प्लांट लगाकर खुद बिजली पैदा कर रहे हैं। उपयोग की गई बिजली से अधिक उत्पादन होने पर अतिरिक्त बिजली विद्युत विभाग के ग्रिड में ट्रांसफर कर दी जाती है। विभाग उस अतिरिक्त बिजली का मूल्य उपभोक्ता के आगामी बिल से एडजस्ट कर देता है।
छत पर लगा सोलर पैनल
https://khabrichai.com/1653-2aradhana-tripathi-cancer-survivor-spandan/ आराधना की कहानी: दर्द से सेवा तक की यात्रा
अब स्थिति यह है कि अप्रैल-मई जैसे भीषण गर्मी के महीनों में भी लोगों के बिजली बिल माइनस में आ रहे हैं। यानी उपयोगकर्ता को भुगतान नहीं करना पड़ रहा, बल्कि अगले महीने के बिल से एडवांस राशि भी घटाई जा रही है। यह पहले सिर्फ कल्पना थी, लेकिन अब पीएम सूर्यघर योजना ने इसे हकीकत बना दिया है। इस योजना से न सिर्फ बिजली बिल में राहत मिल रही है, बल्कि लोग अतिरिक्त आय भी अर्जित कर रहे हैं। यह पहल गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है और देश को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही है।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel