CG BREAKING : कोरबा जिले के जलहल गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की गंभीर कमी, एम्बुलेंस न मिलने से हुई परेशानी

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। पाली विकासखंड की ग्राम पंचायत बारीउमराव के जलहल गांव में एक बीमार महिला को समय पर एम्बुलेंस नहीं मिल पाने के कारण गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा। करसीला एक्का (37 वर्ष) मौसमी बीमारी से पीड़ित थीं और तेज बुखार के कारण उनकी तबीयत लगातार खराब होती जा रही थी। परिजनों ने तुरंत एम्बुलेंस के लिए कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उस वक्त तेज बारिश हो रही थी, जिससे स्थिति और भी दयनीय हो गई।
कच्चे रास्ते को पारकर ग्रामीण अस्पताल पहुंचे।

https://khabrichai.com/1658-2olar-panel-subsidy-for-poor-families-raipur/ पीएम सूर्यघर योजना: सुशासन से गरीब परिवारों के लिए सोलर पैनल और बिजली बिलों में भारी छूट

मजबूर होकर परिजन करसीला को खाट पर लिटाकर करीब 7 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हो गए। बारिश से बचाने के लिए खाट को तिरपाल से ढक दिया गया और महिला को छाते से भी बचाया गया। कठिन कच्चे रास्ते को पार करते हुए वे ग्रामीण अस्पताल तक पहुंचे, जहां महिला का इलाज संभव हुआ। इसके बाद लीमगांव मुख्य मार्ग पहुंचकर परिजनों ने निजी वाहन से करसीला को पाली मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अब महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि जलहल से लीमगांव तक सड़क निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। इस खराब रास्ते के कारण आपातकालीन स्थिति में लोगों को गंभीर परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीण कई बार ब्लॉक और जिला प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी भी स्तर पर इसका समाधान नहीं निकला है। इस वजह से स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच पर सीधा असर पड़ रहा है और ग्रामीण इलाकों के लोग असुविधाओं से जूझ रहे हैं।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel