CG BREAKING : रायपुर की डिप्टी डायरेक्टर से 90 लाख की साइबर ठगी, फेसबुक विज्ञापन के झांसे में आईं अधिकारी

Khabri Chai Desk : रायपुर में आर्थिक और सांख्यिकी विभाग की डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी के साथ करीब 90 लाख रुपए की साइबर ठगी हुई है। माया तिवारी ने नवा रायपुर के राखी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस के अनुसार, माया ने 3 मार्च को फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें दावा किया गया था कि सरकार के सहयोग से एक कंपनी 6 महीने में निवेश पर दोगुना मुनाफा दे रही है। विज्ञापन में एक वीडियो और लिंक भी था, जिसे देखकर उन्होंने भरोसा कर लिया और रजिस्ट्रेशन कर दिया।

रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें जारा अली खान नाम की एक महिला का कॉल आया, जिसने कहा कि आपकी रकम को “बुल मार्केट कंपनी” के अकाउंट ऑफिसर द्वारा मैनेज किया जाएगा। इसके बाद संगीता शर्मा नाम की महिला ने खुद को अकाउंट ऑफिसर बताते हुए फोनपे के माध्यम से छोटे ट्रांजैक्शन करवाए।धीरे-धीरे अलग-अलग नंबरों से कॉल आने लगे और माया से कई अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। उन्होंने 20 से अधिक बार में कुल 89.67 लाख रुपए भेज दिए। ठगों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जुलाई तक रकम दोगुनी हो जाएगी।

समय पर पैसे न मिलने पर माया को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत की। रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह के अनुसार, यह एक सुनियोजित साइबर फ्रॉड था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लगभग 20 लाख रुपए की राशि होल्ड करवा दी है और मामले की जांच जारी है।यह मामला लोगों को ऑनलाइन निवेश के झूठे वादों से सतर्क रहने की चेतावनी देता है।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel
space for Adv.