Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती पारंपरिक संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए भिलाई की समाजसेवी शांता शर्मा ने एक अनोखी पहल की है, जिसने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने अब तक 16 हजार महिलाओं और बेटियों को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक अंडी लुगरा साड़ी भेंट की है। इस महान कार्य के लिए उन्हें गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एशिया प्रमुख ने भिलाई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शांता शर्मा को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। शांता शर्मा ने बताया कि यह पहल उन्होंने अपनी संस्था ‘रूपाली महतारी गुड़ी’ के माध्यम से शुरू की है। उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा, खासकर अंडी लुगरा साड़ी को पुनः समाज में स्थापित करना है।






