Khabri Chai Desk : रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव में झोलाछाप डॉक्टर राकेश कुमार बारले ने तानों और अपमान से आहत होकर एक बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात 16 जुलाई को सामने आई, जब भूखन ध्रुव (62) और उनकी पत्नी रुक्मणी ध्रुव (60) की लाशें उनके घर में मिलीं।घटना की जांच में जुटी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गांव के करीब 200 लोगों से पूछताछ की। शक की सुई गांव के झोलाछाप डॉक्टर राकेश बारले पर गई, जिसे घटना के दिन शाम 6 बजे दंपती के घर के आसपास देखा गया था। मोबाइल लोकेशन और पूछताछ में विरोधाभास मिलने के बाद जब पुलिस ने सख्ती की, तो आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया।


राकेश ने बताया कि वह बिरोदा में पिछले दो साल से मेडिकल दुकान चला रहा था और इलाज भी करता था। एक महीने पहले रुक्मणी ध्रुव हाथ दर्द के इलाज के लिए उसके पास आई थी। इलाज से आराम न मिलने पर महिला ने उसे धोखेबाज कहकर ताने मारे और ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप लगाया। इसके अलावा, राकेश ने दंपती को एक जमीन सौदे के लिए ₹10,000 एडवांस दिए थे, जो सौदा रद्द होने के बावजूद वापस नहीं मिले।


वारदात वाले दिन आरोपी इलाज के बहाने उनके घर गया। उसने पहले भूखन को खाट पर लिटाया और रुक्मणी को पानी गर्म लाने भेजा। इसी दौरान उसने चाकू से भूखन की हत्या की और रुक्मणी के लौटने पर उस पर भी वार कर दिया। हत्या के बाद वह कोड़ापारा (जिला धमतरी) भाग गया। मोबाइल लोकेशन बदलने से पुलिस को सुराग मिला।आरोपी ने हत्या में इस्तेमाल चाकू, खून से सने कपड़े और जूते नाले में फेंक दिए थे। पुलिस ने पुख्ता सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
