Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चिटफंड कंपनी के नाम पर दुर्घटना बीमा योजना का झांसा देकर 57 लोगों से करीब 14 लाख रुपए की ठगी की गई। यह मामला छावनी थाना क्षेत्र का है, जहां साल 2016 में निवेशकों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने लोगों को स्कीम के तहत 3,500 रुपए निवेश करने पर तीन साल में 35 लाख रुपए लौटाने और अन्य सुविधाएं देने का लालच दिया था।जांच में सामने आया कि इस ठगी का मास्टरमाइंड प्रकाश चंद जैन है, जिसे पुलिस ने 9 साल बाद भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी टुलिप ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है, जो 2008 में जयपुर से शुरू हुई थी। कंपनी के खिलाफ मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

https://khabrichai.com/1776-2hareli-tyohar-chhattisgarh-krishi-haritali/ हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की परंपरा, किसान का पर्व
पुलिस के अनुसार, प्रकाश चंद ने देशभर में अपना नेटवर्क फैलाकर बड़ी संख्या में लोगों से पैसे निवेश कराए। राजस्थान सरकार ने इस कंपनी पर पहले ही बैन लगा दिया था। अब तक इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है – प्रकाश चंद जैन, प्रभुदयाल उजाला (दुर्ग), मनोज सोनी और सुरेश सोनी (दोनों भिलाई निवासी)।दुर्ग पुलिस ने आरोपी को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर भोपाल जेल से लाकर पेश किया। दो दिन के रिमांड पर पूछताछ जारी है। पुलिस अब आरोपियों की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी में है। मामले में ईनामी चिटफंड और धन परिचालन स्कीम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
