Khabri Chai Desk : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बच्चों के पोषण, सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने मंत्रालय, महानदी भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की उच्च स्तरीय समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग मिलकर समन्वित कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे बच्चों की देखभाल और पोषण जितनी संवेदनशीलता से की जाएगी, उनका मानसिक और शारीरिक विकास उतना ही सशक्त होगा। उन्होंने सभी जिलों में योजनाओं की सचिव स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग और आगामी कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में विस्तृत समीक्षा के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित पोषण आहार की गुणवत्ता, मात्रा और कैलोरी मानकों की निगरानी की आवश्यकता बताई। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत संचालित 197 आंगनबाड़ी केंद्रों और PVTG समुदाय के बच्चों पर विशेष ध्यान देने को कहा।मुख्यमंत्री ने सूचकांकों के आधार पर बच्चों के पोषण स्तर का आकलन कर त्वरित सुधारात्मक कदम उठाने पर ज़ोर दिया। मातृ वंदना योजना में राज्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं को बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव के साथ कार्य करने की सलाह दी।बैठक में सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन, मिशन वात्सल्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
