भ्रम हुआ खत्म: छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी अब नंदीराज, रिसर्च में हुआ खुलासा

khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची पर्वत चोटी को लेकर वर्षों से चली आ रही उलझन अब स्पष्ट हो गई है। तीन भूगोलविदों की रिसर्च में यह पुष्टि हुई है कि दंतेवाड़ा जिले की नंदीराज चोटी (1276 मीटर) प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी है। इससे पहले राजमेरगढ़ की देवथानी चोटी (1125 मीटर) और बलरामपुर जिले की गौरलाटा चोटी (1225 मीटर) को अलग-अलग स्रोतों में सर्वोच्च माना गया था। यह भ्रम सर्वे ऑफ इंडिया और किताबों में दिए गए अलग-अलग आंकड़ों की वजह से था।
बैलाडीला की नंदीराज चोटी सर्वोच्च शिखर

https://khabrichai.com/1814-2balrampur-saketwa-dam-crack-heavy-rain-alert/सकेतवा बांध में दरार, भारी बारिश से छत्तीसगढ़ के कई गांवों पर मंडराया संकट

रिसर्च के अनुसार, बलरामपुर की गौरलाटा अब राज्य की दूसरी सबसे ऊंची चोटी मानी गई है। गौरलाटा सामरी पाट क्षेत्र में स्थित है और यह क्षेत्र गहरी घाटियों और घने जंगलों के लिए जाना जाता है। लंबे समय तक पीएससी और व्यापमं जैसी परीक्षाओं में इसे सर्वोच्च बताया गया था, जिससे कई बार विवाद की स्थिति बनी।

 

अन्य प्रमुख चोटियों की ऊंचाई:
  • देवथानी, राजमेरगढ़ (GPM): 1125 मीटर
  • चांगभखार, कोरिया: 1086 मीटर
  • छुरी-उदयपुर, कोरबा: 1045 मीटर
  • जशपुर पाट, बीरजुडीह: 1123 मीटर
  • अबूझमाड़, टोडानार, नारायणपुर: 1013 मीटर
रायपुर स्थित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पी.एल. चंद्राकर और टीम ने यह रिसर्च प्रमाणिक स्रोतों और आधुनिक GIS तकनीक के आधार पर की है। उनका कहना है कि यह भौगोलिक सटीकता प्रतियोगी परीक्षाओं और शैक्षणिक दृष्टिकोण से बेहद जरूरी थी।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel