Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के जटगा चौकी क्षेत्र के बनवार गांव में मंगलवार सुबह भारी बारिश के चलते एक नया खुदा हुआ कुआं धंस गया, जिससे एक ही परिवार के तीन लोग मलबे में दब गए। SDRF और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे में 65 वर्षीय छोटू राम श्रीवास, उनकी पत्नी कंचन श्रीवास (53) और बेटा गोविंद श्रीवास (30) कुएं में दब गए हैं। परिजनों ने बताया कि तीनों सुबह कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने गए थे, तभी कुआं अचानक धंस गया। घर में मौजूद भाई-बहन ने जब सुबह देखा, तो कुआं पूरी तरह धंसा हुआ था और परिवार के तीनों सदस्य लापता थे।

https://khabrichai.com/1818-2chhattisgarh-highest-peak-nandiraj-bailadila/ भ्रम हुआ खत्म: छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी अब नंदीराज, रिसर्च में हुआ खुलासा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आपदा प्रबंधन दल को बुलाकर रेस्क्यू शुरू किया गया। एएसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि यह कुआं महज दो महीने पहले खोदा गया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसे से एक दिन पहले पास के खेत की जमीन भी धंस गई थी, जिससे कमजोर भू-संरचना का अंदेशा है।
इससे पहले सूरजपुर जिले के धरसेड़ी गांव में भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जहां कुएं की मिट्टी धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। उस रेस्क्यू में 24 घंटे से ज्यादा समय लगा था।फिलहाल कोरबा के बनवार गांव में SDRF टीम लगातार राहत कार्य में जुटी है और तीनों लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
