बस्तर में ऑपरेशन तेज, सुकमा-दंतेवाड़ा मुठभेड़ में नक्सली मार गिराए गए

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा के बीच मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया। घटनास्थल से हथियार, गोलियां, बम बनाने की सामग्री और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।सर्च ऑपरेशन के दौरान एक प्रेशर बम (IED) फटने से DRG के तीन जवान घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बीजापुर जिले में एनकाउंटर के बाद जवान सर्च ऑपरेशन चलाते हुए।

https://khabrichai.com/1826-2korba-well-collapse-family-trapped/ कोरबा हादसा: मोटर पंप निकालते वक्त कुआं धंसा, पति-पत्नी और बेटा लापता

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षाबलों को जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। जवानों ने इलाके को घेरकर सर्चिंग शुरू की, जिसके बाद फायरिंग हुई। जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया।बस्तर में 28 जुलाई से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू हुआ है, जो 3 अगस्त तक चलेगा। इसी को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट पर हैं। कई जिलों में ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
इससे पहले, 26 जुलाई को बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में मुठभेड़ में 4 इनामी नक्सली मारे गए थे। वहीं 18 जुलाई को नारायणपुर के अबूझमाड़ में 6 नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ था। लगातार बारिश के बावजूद “ऑपरेशन मानसून” के तहत कार्रवाई जारी है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन दी है। इसके बाद से बस्तर क्षेत्र में ऑपरेशनों की रफ्तार तेज हो गई है और लगातार सफल मुठभेड़ हो रही हैं।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel