Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में केराझर और परसदा वाटरफॉल के आसपास सुरक्षा कारणों से ऊपर से कूदने और नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बरसात के दौरान तेज जल प्रवाह के कारण ये झरने खतरनाक हो जाते हैं, जहां कई लोग सेल्फी लेने और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने आते हैं। कुछ लोग 30-40 फीट ऊंचाई से पानी में छलांग लगाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। दैनिक भास्कर में इस मामले की खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई की।

https://khabrichai.com/1829-2sukma-dantewada-encounter-naxal-killed-ied-blast/ बस्तर में ऑपरेशन तेज, सुकमा-दंतेवाड़ा मुठभेड़ में नक्सली मार गिराए गए





