बिलासपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान 151 गुमशुदा बच्चों की सुरक्षित घर वापसी

Khabri Chai Desk : बिलासपुर जिले में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए 151 गुमशुदा बच्चों को ढूंढकर उन्हें उनके परिजनों से मिलाया। इनमें 14 बालक और 137 बालिकाएं शामिल थीं, जिनकी उम्र छह से नौ वर्ष के बीच थी। अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया गया, जिसमें पुलिस की अलग-अलग टीमों को देश के कई राज्यों—महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब—के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में भी रवाना किया गया। एएसपी अर्चना झा ने बताया कि प्रदेश भर में गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश मिले थे। इसके तहत जिले में भी व्यापक स्तर पर खोजबीन की गई और बिलासपुर पुलिस ने प्रदेश में सबसे अधिक गुमशुदा बच्चों को खोज निकाला।
बिलासपुर जिले में “ऑपरेशन मुस्कान”

https://khabrichai.com/creda-chairman-fake-complaint-controversy-20251843-2/ क्रेडा अध्यक्ष पर आरोप बेबुनियाद, शिकायत को बताया गया फर्जी

इससे पहले जून माह में “ऑपरेशन तलाश” के अंतर्गत जिले की पुलिस ने 1056 गुमशुदा महिलाओं और पुरुषों को ढूंढकर उनके स्वजनों से मिलवाया था। इस प्रकार दो महीनों के भीतर बिलासपुर पुलिस ने 1200 से अधिक गुमशुदा व्यक्तियों को सफलतापूर्वक उनके घर पहुंचाया। एसएसपी रजनेश सिंह ने अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा की है। यह अभियान पुलिस की संवेदनशीलता, समर्पण और त्वरित कार्रवाई का प्रतीक है, जिससे कई परिवारों को उनके बिछड़े हुए अपने वापस मिल सके।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel