रायपुर पुलिस ने दिल्ली-पंजाब से चिट्टा सप्लायरों को गिरफ्तार किया, 56 लाख की ड्रग्स जब्त

khabri Chai Desk : राजधानी रायपुर को ‘उड़ता पंजाब’ बनाने की साजिश रच रहे ड्रग्स सप्लायरों को टिकरापारा पुलिस और एसीसीयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली और पंजाब से चिट्टा (हेरोइन) लाकर रायपुर में हाईप्रोफाइल ग्राहकों को बेचते थे। वे शहर के कई इलाकों में सप्लाई नेटवर्क बनाकर नशे का हब तैयार कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लवजीत सिंह उर्फ बंटी, सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 412 ग्राम 87 मिलीग्राम चिट्टा, तीन मोबाइल फोन और एक क्रेटा कार बरामद की है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 56 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई की शुरुआत दैनिक भास्कर की एक खोजी रिपोर्ट के बाद हुई, जिसमें रायपुर के होटलों और इलाकों में खुलेआम बिक रहे ड्रग्स की जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कमल विहार और महावीर नगर में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी पिछले आठ महीने से रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट चला रहे थे। वे दिल्ली और पंजाब से नशा कम दामों में मंगवाकर शहर के अमीर तबके को महंगे दामों में बेचते थे। पूछताछ में कई अन्य सप्लायरों के नाम सामने आए हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क को जल्द ही उजागर कर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। रायपुर आईजी इस पूरे मामले का खुलासा जल्द करने वाले हैं।
टिकरापारा पुलिस ने देर रात आरोपियों के पकड़ा है।

https://khabrichai.com/1859-2-bilaspur-operation-muskan-151-missing-children-reunited/  बिलासपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान 151 गुमशुदा बच्चों की सुरक्षित घर वापसी


Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel