Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ प्रवासी भारतीय संघ ‘नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन’ (NACHA) ने 2 अगस्त को अमेरिका के शिकागो शहर में तीसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ी प्रवासी भारतीयों के बीच वैश्विक नेटवर्किंग को सुदृढ़ करना और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करना था।

https://khabrichai.com/1878-2aigarh-pocso-case-kailash-rajput-sentenced-20-years/ बचपन पर हमला, अदालत से इंसाफ – दरिंदे को 20 साल की जेल
इस भव्य आयोजन में अमेरिका सहित विभिन्न देशों से आए छत्तीसगढ़ी प्रवासी भारतीयों ने भाग लिया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका रहे। उन्होंने NACHA द्वारा छत्तीसगढ़ी एनआरआई समुदाय को जोड़ने और राज्य से उनके जुड़ाव को मजबूत करने के प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल ने प्रवासी भारतीयों से छत्तीसगढ़ में निवेश को बढ़ावा देने और राज्य के विकास में भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम के दौरान 18 एनआरआई बच्चों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों और सामुदायिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। पुरस्कार राज्यपाल रमेन डेका द्वारा प्रदान किए गए।
सम्मेलन में NACHA के कुछ प्रमुख प्रोजेक्ट्स की भी जानकारी साझा की गई, जैसे –
-
प्रोजेक्ट उड़ान: कॉलेज विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना
-
छत्तीसकोश: छत्तीसगढ़ी भाषा के संरक्षण और प्रचार-प्रसार का अभियान
साथ ही NACHA की वित्तीय स्थिति और सदस्यता प्रक्रिया से जुड़ी जानकारियां भी साझा की गईं।
यह सम्मेलन ना सिर्फ छत्तीसगढ़ी संस्कृति के वैश्विक विस्तार का प्रतीक बना, बल्कि प्रवासी भारतीयों के लिए आपसी संवाद और सहयोग का भी एक मजबूत मंच साबित हुआ।
