निगम का बड़ा फैसला, अब यहाँ बिकेगी मूर्तियां।

Khabri Chai Desk : रायपुर राजधानी में त्योहारों के दौरान लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने इस बार गणेशोत्सव को लेकर एक नई व्यवस्था लागू की है। निगम ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष सड़क किनारे गणेश मूर्तियों की बिक्री नहीं की जाएगी। विशेष रूप से जोन 5 और जोन 7 क्षेत्र में यदि कोई मूर्तिकार सड़क किनारे मूर्तियाँ बेचते पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

,

Also Read : https://khabrichai.com/chhattisgarh-ias-transfer-reshuffle-august-20251903-2/ रातों-रात 10 IAS अधिकारियों के बदले विभाग, कौन उठाएगा किस विभाग का प्रभार, नई लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप

महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर एमआईसी सदस्य दीपक जायसवाल ने जोन कमिश्नर खीरसागर नायक, राकेश शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ मूर्तिकारों की बैठक आयोजित की। बैठक में मूर्तिकार संघ के अध्यक्ष श्री शुद्ध प्रजापति, पदाधिकारी रवि प्रजापति, कुती प्रजापति और अरुण प्रजापति मौजूद रहे। इस बैठक में कुम्हार समाज व मूर्तिकारों ने नगर निगम के निर्णय को सहमति दी। उन्हें बताया गया कि शहर की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक है। सड़कों पर मूर्ति विक्रय के कारण ट्रैफिक बाधित होता है, जिससे आम नागरिकों को परेशानी होती है।

इसी के तहत जोन 5 और जोन 7 के अंतर्गत आने वाले मूर्तिकारों को मूर्तियों की बिक्री के लिए लाखेनगर मैदान (ईदगाह भाठा) स्थल निर्धारित किया गया है। यह निर्णय गणेश उत्सव के पहले लिया गया है, ताकि मूर्तियों की बिक्री व्यवस्थित रूप से हो और शहर की यातायात व्यवस्था पर असर न पड़े।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel