Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ में लागू पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से अब आम नागरिक भी बिजली उत्पादक बनते जा रहे हैं। इस योजना के तहत अपने घरों की छतों पर सौर पैनल लगाकर लोग न केवल अपनी बिजली जरूरतें पूरी कर रहे हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आर्थिक लाभ भी कमा रहे हैं।
रायगढ़ के सावित्री नगर निवासी श्री प्रदीप पटेल ने अपने घर पर 3 किलोवॉट का सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित कर बिजली बिल में बड़ी राहत पाई है। योजना के अंतर्गत उन्हें केंद्र सरकार से 78,000 रुपए और राज्य सरकार से 30,000 रुपए, कुल मिलाकर 1.08 लाख रुपए की सब्सिडी प्राप्त हुई। आवेदन करने के 10 दिन के भीतर ही सब्सिडी की राशि उनके खाते में जमा हो गई। पटेल के अनुसार, उनके यहां हर महीने 350-400 यूनिट बिजली का उत्पादन होता है, जिससे केवल 100-150 यूनिट का ही बिल आता है। उन्होंने योजना की सराहना करते हुए अन्य नागरिकों से इसका लाभ उठाने की अपील की।

Also Read : https://khabrichai.com/1956-2school-teacher-rationalization-boosts-quality-education-korkoma-corba/ शाला-शिक्षक युक्तियुक्तकरण निति, शिक्षण नियमित
जिले में अब तक 197 से अधिक घरों में सौर रूफटॉप सिस्टम लगाए जा चुके हैं, जिससे सैकड़ों परिवार ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं। हर घर को प्रतिमाह औसतन 3,000 से 5,000 रुपए की सीधी बचत हो रही है। यह योजना न केवल आर्थिक रूप से लाभदायक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। योजना के अंतर्गत 1, 2 और 3 किलोवॉट के प्लांट्स पर क्रमशः 30,000 से 78,000 रुपए तक की केंद्र और 15,000 से 30,000 रुपए तक की राज्य सब्सिडी दी जा रही है। शेष राशि उपभोक्ता स्वयं वहन करता है, जिसे ऋण के माध्यम से भी चुकाया जा सकता है।
योजना का लाभ https://pmsuryaghar.gov.in, पीएम सूर्यघर ऐप, मोर बिजली ऐप या 1912 पर कॉल कर आसानी से ऑनलाइन लिया जा सकता है। साथ ही नजदीकी सीएसपीडीसीएल ( CSPDCL ) कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है।
