राज्योत्सव 2025: नया रायपुर में सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम, 20 आईपीएस करेंगे निगरानी

Khabri Chai Desk : रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को इस वर्ष 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा रजत जयंती वर्ष का राज्योत्सव भव्य रूप से मनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। नया रायपुर (अटल नगर) में इस वर्ष का राज्योत्सव पहले से कहीं अधिक विशाल और ऐतिहासिक होने जा रहा है।इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं शामिल होंगे और राज्योत्सव के रजत जयंती समारोह का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री रायपुर में अन्य कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। उनके दौरे का विस्तृत कार्यक्रम तय कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का रायपुर प्रवास लगभग सात घंटे का रहेगा।

पीएम मोदी का दौरा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा —

सुबह 9:40 बजे प्रधानमंत्री विशेष विमान से रायपुर पहुँचेंगे। 10:00 से 10:30 बजे तक सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से ‘दिल की बात’ करेंगे। 10:45 से 11:30 बजे तक ब्रह्मकुमारी संस्थान के शांति शिखर भवन का शुभारंभ करेंगे। 11:45 से दोपहर 1:15 बजे तक छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। 1:30 से 2:15 बजे तक जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद 2:30 से शाम 4:00 बजे तक नया रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे और रजत जयंती वर्ष का शुभारंभ करेंगे। अंत में शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री रायपुर विमानतल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Also Read : गरियाबंद कोर्ट परिसर में भृत्य ने फांसी लगाई, जांच जारी https://khabrichai.com/court-servant-suicide-gariaband/

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

राज्योत्सव के भव्य आयोजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। नया रायपुर में 20 आईपीएस, 100 एडिशनल एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी सहित लगभग 5 हजार पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा की मॉनिटरिंग एडीजी रैंक के अधिकारी करेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि नया रायपुर को अलग-अलग सेक्टरों में बाँटकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। राज्य के विभिन्न जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह बैरिकेडिंग की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में भी भीड़ के बीच तैनात रहेंगे ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

राज्योत्सव की रजत जयंती को लेकर राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में उत्साह और गर्व का माहौल है। यह आयोजन न केवल छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक होगा, बल्कि प्रदेश के विकास की झलक भी दिखाएगा।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel