Khbari Chai Desk : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में उन्होंने कहा कि राज्य में अनुभवहीन सरकार का राज है, और कई ऐसे मंत्री बनाए गए हैं जो न तो विधायक का काम ठीक से सीख पाए हैं, न ही मंत्री बनने के योग्य हैं। महंत ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे में ये मंत्री राज्य के विकास के लिए क्या कर पाएंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में नए मंत्री ठीक से अपना काम नहीं संभाल पा रहे हैं, जिससे सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न खड़ा होता है।

Khabri Chai : https://khabrichai.com/big-action-by-kanker-police-in-cyber-fraud-case/साइबर धोखाधड़ी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 90 लाख की संदिग्ध राशि का खुलासा
महंत ने राज्य में 14 मंत्री बनाए जाने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने उपमुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि साव को संविधान का पालन करना चाहिए, क्योंकि वह खुद वकील हैं। महंत ने हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 90 विधानसभा सीटों पर 14 मंत्रियों की नियुक्ति का मामला अदालत में चल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर संविधान का पालन नहीं हुआ, तो वे इस मुद्दे को कोर्ट में उठाएंगे।
वहीं, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कई संगठन हड़ताल पर हैं और सरकार कामकाजी व्यवस्था में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जब वह संसद में अपने मतदाताओं और जनता की समस्याएं उठाना चाहती हैं, तो माइक बंद कर दी जाती है। उनका आरोप था कि सरकारों का यह रवैया संविधान का उल्लंघन है और पहले देश को बचाना होगा ताकि जनता की समस्याएं सुनी जा सकें।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’App Group से : https://whatsapp.com/channel/0029Vac2scl0lwgkllUaNg24





