CG BREAKING : अदाणी फाउंडेशन की सीएसआर पहल के तहत ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मिला मंच, चर्चा टीम बनी विजेता

Khabri Chai Desk : अंबिकापुर, 18 अक्टूबर 2025 – राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के अंतर्गत आयोजित 9वां पी.ई.के.बी. फुटबॉल टूर्नामेंट परसा स्थित शहीद वीर नारायण खेल मैदान में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन का संयुक्त संचालन आदर्श टाइगर यूथ क्लब परसा, ग्राम पंचायत परसा एवं अदाणी फाउंडेशन द्वारा किया गया।
इस वर्ष टूर्नामेंट में 24 टीमों और 360 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वर्ष 2015 से लगातार आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता हर साल बढ़ रही है। फाइनल मुकाबले के दिन लगभग 10 हजार दर्शक उपस्थित रहे, जिससे आयोजन की सफलता और जनसहभागिता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सेमीफाइनल मुकाबले 16 अक्टूबर को हुए, जिनमें चर्चा टीम ने एटीके रायपुर को 3–2 से हराया, जबकि परसा-बी टीम ने वृंदावन टीम को 3–0 से मात दी।
फाइनल मुकाबला 17 अक्टूबर को खेला गया, जिसमें चर्चा टीम ने परसा-बी टीम को 1–0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। निर्णायक गोल सचिन ने किया।

पुरस्कार वितरण:
विजेता चर्चा टीम को पीईकेबी ट्रॉफी और ₹61,000, जबकि उपविजेता परसा-बी टीम को ₹41,000 का पुरस्कार दिया गया।
मैन ऑफ द मैच — प्रवीण (चर्चा टीम)
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर — सचिन (परसा टीम)
सर्वश्रेष्ठ स्कोरर — घनश्याम (परसा टीम)
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ:
ग्राम परसा के शैला डांस समूह ने शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिनका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश पैकरा (जनपद अध्यक्ष, उदयपुर), वैयमुनिया करियाम (जिला पंचायत सदस्य) सहित कई सरपंच और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अदाणी फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था खेलों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। फुटबॉल और तीरंदाजी जैसे आयोजनों से युवाओं को सकारात्मक मंच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिल रही है।
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के अंतर्गत आयोजित 9वां पी.ई.के.बी. फुटबॉल टूर्नामेंट परसा स्थित शहीद वीर नारायण खेल मैदान में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन का संयुक्त संचालन आदर्श टाइगर यूथ क्लब परसा, ग्राम पंचायत परसा एवं अदाणी फाउंडेशन द्वारा किया गया।

इस वर्ष टूर्नामेंट में 24 टीमों और 360 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वर्ष 2015 से लगातार आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता हर साल बढ़ रही है। फाइनल मुकाबले के दिन लगभग 10 हजार दर्शक उपस्थित रहे, जिससे आयोजन की सफलता और जनसहभागिता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सेमीफाइनल मुकाबले 16 अक्टूबर को हुए, जिनमें चर्चा टीम ने एटीके रायपुर को 3–2 से हराया, जबकि परसा-बी टीम ने वृंदावन टीम को 3–0 से मात दी।
फाइनल मुकाबला 17 अक्टूबर को खेला गया, जिसमें चर्चा टीम ने परसा-बी टीम को 1–0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। निर्णायक गोल सचिन ने किया।
पुरस्कार वितरण:
विजेता चर्चा टीम को पीईकेबी ट्रॉफी और ₹61,000, जबकि उपविजेता परसा-बी टीम को ₹41,000 का पुरस्कार दिया गया।
मैन ऑफ द मैच — प्रवीण (चर्चा टीम)
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर — सचिन (परसा टीम)
सर्वश्रेष्ठ स्कोरर — घनश्याम (परसा टीम)
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ:
ग्राम परसा के शैला डांस समूह ने शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिनका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश पैकरा (जनपद अध्यक्ष, उदयपुर), वैयमुनिया करियाम (जिला पंचायत सदस्य) सहित कई सरपंच और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अदाणी फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था खेलों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। फुटबॉल और तीरंदाजी जैसे आयोजनों से युवाओं को सकारात्मक मंच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिल रही है।

👉 सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel