रंगे हाथों पकड़ाया रिश्वतखोर पटवारी, ACB की टीम ने पकड़कर किया ये हाल !

Raipur. छत्तीसगढ़ के सक्ती में एसीबी की टीम ने घूसखोर पटवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी 20 हजार की रिश्वत ले रहा था। इस दौरान एसीबी की टीम ने रूपये लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा है।

शिकायतकर्ता रामशरण कश्यप निवासी ग्राम कैथा तहसील हसौद सक्ती द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की गई कि उसके पिता एवं रिश्तेदारों के नाम पर गांव में जमीन है जिसके बी 1 ऑनलाईन रिकार्ड में उसके पिता का नाम नहीं दिखाने से एसडीएम कार्यालय में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन दिया था, जिस पर एसडीएम कार्यालय द्वारा तहसीलदार को रिकार्ड दुरूस्त करने हेतु आदेश दिया था।

तहसीलदार द्वारा पटवारी पवन सिंह को रिकार्ड दुरुस्त करने को कहा गया था। शिकायतकर्ता जब पटवारी से मिलने पर उनके द्वारा उक्त कार्य करने के लिये 20,000 रिश्वत की मांग की गई थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन कर आज ट्रेप आयोजित किया गया। इस दौरान प्रार्थी से पटवारी पवन सिंह को 20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा गया।

आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel