CG BREAKING : नवा रायपुर बनेगा देश का अगला ‘सोलर सिटी’, क्रेडा ने भेजा 65 करोड़ का प्रस्ताव

Khabri Chai Desk  छत्तीसगढ़ की राजधानी का आधुनिक विस्तार क्षेत्र नवा रायपुर अब पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) ने नवा रायपुर को देश की अगली ‘सोलर सिटी’ बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए 65 करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है।

 पहले चरण में लगेगा 10 मेगावॉट का सौर संयंत्र

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पहले चरण में 10 मेगावॉट क्षमता का ग्रिड-कनेक्टेड सोलर प्लांट लगाया जाएगा। इससे हर साल लगभग 160 लाख यूनिट बिजली के उत्पादन का अनुमान है। उत्पादित बिजली सीधे पावर ग्रिड में जोड़ी जाएगी, जिससे मंत्रालय, इंद्रावती भवन, पुलिस मुख्यालय, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, और रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख सरकारी परिसरों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

 स्ट्रीट लाइट्स और एसी का खर्च होगा कम

सौर संयंत्र से मिलने वाली बिजली का उपयोग इन परिसरों में चलने वाली स्ट्रीट लाइट्स, एयर कंडीशनर और अन्य बिजली उपकरणों में किया जाएगा। नेट मीटरिंग प्रणाली के जरिए सरकार के बिजली बिलों में भारी कटौती की उम्मीद है।

 खेल और यातायात हब भी होंगे ऊर्जा सक्षम

इस योजना के अंतर्गत नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और रेलवे स्टेशन को भी सौर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा। इसके साथ ही एनआरडीए क्षेत्र की आरक्षित भूमि पर बड़े स्तर पर सौर संयंत्र लगाने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।

क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी का बयान

“नवा रायपुर को सोलर सिटी बनाने की योजना के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है। ग्रिड कनेक्टेड सौर संयंत्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इसमें काम शुरू होगा। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य में क्रेडा के माध्यम से तेजी से काम किए जा रहे हैं।”

 ‘सोलर सिटी’ योजना की मुख्य बातें:

  • परियोजना लागत: ₹65 करोड़
  • उत्पादन क्षमता: 160 लाख यूनिट प्रति वर्ष
  • संयंत्र क्षमता: 10 मेगावॉट (ग्रिड कनेक्टेड)
  • लाभार्थी परिसर: मंत्रालय, इंद्रावती भवन, पुलिस मुख्यालय, रेलवे स्टेशन, क्रिकेट स्टेडियम
  • मुख्य लाभ: सरकारी भवनों की बिजली खपत में कमी, हर साल करोड़ों की बचत
  • राष्ट्रीय लक्ष्य में योगदान: भारत सरकार का 2030 तक 500 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन का लक्ष्य
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel