CG BREAKING : छत्तीसगढ़ की बेटी शालू डहरिया को अंतरराष्ट्रीय उड़ान, मुख्यमंत्री ने विडियो कॉल से दी बधाई

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ की बेटी शालू डहरिया जब वीडियो कॉल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से जुड़ीं, तो उनके चेहरे पर खुशी और गर्व की मुस्कान साफ झलक रही थी। मुख्यमंत्री ने न सिर्फ उन्हें एशिया यूथ सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में चयनित होने पर बधाई दी, बल्कि उनके सपने को पंख देने के लिए 1.70 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

शालू डहरिया का चयन 14 से 20 जुलाई 2025 तक चीन के सिआन में आयोजित होने वाली एशिया यूथ सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम के लिए हुआ है। यह उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि छत्तीसगढ़ से केवल दो महिला खिलाड़ियों को इस ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए चुना गया है।

संघर्ष से सफलता तक: शालू की प्रेरणादायक यात्रा

साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाली शालू के पिता प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड हैं, जबकि उनकी मां अल्का डहरिया एक छोटे से ब्यूटी पार्लर का संचालन करती हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद, शालू ने कक्षा 8वीं से सॉफ्टबॉल खेलना शुरू किया और अब तक 12 बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, जिसमें एक गोल्ड मेडल भी शामिल है।

लेकिन जब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भागीदारी के लिए 1.70 लाख रुपये की फीस सामने आई, तो यह एक बड़ी चुनौती बन गई। ऐसे में मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल ने उनके रास्ते को आसान बना दिया।

मुख्यमंत्री की प्रेरणा: “बेटी, तुम आगे बढ़ो”

वीडियो कॉल के दौरान मुख्यमंत्री साय ने शालू से कहा –

“बेटी, तुम आगे बढ़ो… हम सब तुम्हारे साथ हैं। छत्तीसगढ़ को तुम पर गर्व है। अच्छा खेलो, मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं। देश और प्रदेश का नाम रोशन करो।”

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार बेटियों को सिर्फ प्रोत्साहित नहीं करती, बल्कि जब जरूरत हो, तब उनके सपनों को साकार करने के लिए हरसंभव मदद देती है।

प्रशासन की त्वरित कार्यवाही

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांजगीर-चांपा कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने शालू डहरिया को 1.70 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। साथ ही उन्होंने शालू को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

शालू की मां अल्का डहरिया ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा –

“मुख्यमंत्री जी की संवेदनशीलता और समय पर की गई मदद से मेरी बेटी को अपना सपना पूरा करने का अवसर मिला है। ये सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि हौसले की उड़ान है।”

बेटियों के सपनों को मिल रहा है समर्थन

यह घटना सिर्फ एक खिलाड़ी की कहानी नहीं है, बल्कि यह बताती है कि छत्तीसगढ़ सरकार बेटियों के सपनों की साथी बन रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की यह पहल एक स्पष्ट संदेश देती है कि राज्य सरकार योजनाएं सिर्फ कागज़ों पर नहीं बनाती, बल्कि ज़रूरत के वक्त हकीकत में मददगार बनकर सामने आती है।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel