Khabri Chai Desk : 12 से 15 जून तक आयोजित अंडर-16 एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप क्वालिफायर में भारतीय बालिका बास्केटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका, बांग्लादेश और मालदीव को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भारत ने एक बार फिर श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया और इसी के साथ FIBA अंडर-16 वूमेन एशियन चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया। यह टूर्नामेंट 14 से 20 सितंबर 2025 तक मलेशिया में आयोजित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ की दिव्या रंगारी बनीं गौरव का कारण
इस स्वर्णिम जीत में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की बेटी दिव्या रंगारी ने अपनी अहम भूमिका निभाई। दिव्या ने भारतीय टीम में चयनित होकर न केवल स्वर्ण पदक जीतने में योगदान दिया बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया।
दिव्या पूर्व में भी 48वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप (अगस्त 2023, पांडिचेरी) में छत्तीसगढ़ टीम से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं और वहां भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा था।
अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने दी शुभकामनाएं
दिव्या की इस उपलब्धि पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर रवि साहू, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, तथा जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद के अध्यक्ष नुरेन चंद्राकर, चेयरमैन गौरव चंद्राकर, सचिव शुभम तिवारी, और अन्य खेलप्रेमियों ने भी दिव्या को शुभकामनाएं दीं।
महासमुंद में बास्केटबॉल को मिल रहा बढ़ावा
दिव्या रंगारी नियमित रूप से मिनी स्टेडियम महासमुंद में अभ्यास करती हैं, जहां शहर व ग्रामीण क्षेत्र के अनेक बच्चे बास्केटबॉल खेलते हैं। यहां से निकलकर कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं, और पदक भी जीते हैं।
