Khabri Chai Desk : रायगढ़ जिले के नटवर स्कूल में आज नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ “शाला प्रवेश उत्सव” के माध्यम से उत्साहपूर्वक किया गया। इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री श्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मंत्री चौधरी ने स्कूल पहुंचते ही नन्हें विद्यार्थियों का पारंपरिक तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर आत्मीय स्वागत किया। बच्चों को स्कूल ड्रेस, पाठ्यपुस्तकें और अन्य शैक्षणिक सामग्री भी भेंट की गई। कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के चेहरों पर उत्साह और नई शुरुआत की उमंग स्पष्ट झलक रही थी।
इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा, “बच्चों के साथ बिताए गए ये प्रारंभिक क्षण बेहद अनमोल हैं। यही दिन उनके भविष्य की नींव रखते हैं। मेरी कामना है कि यह प्रवेश उत्सव उनके जीवन की ऊंचाइयों तक पहुँचने की प्रेरणा बने।” उन्होंने सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं और स्नेह भी प्रदान किया।
कार्यक्रम में रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सदस्य श्री कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
“शाला प्रवेश उत्सव” जैसे आयोजन राज्य सरकार की उस सोच को प्रतिबिंबित करते हैं, जो शिक्षा को अधिकार नहीं, उत्सव मानकर आगे बढ़ाना चाहती है।
