Khabri Chai Desk : राजधानी रायपुर के जिला शिक्षाधिकारी ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए जिले के सभी निजी स्कूलों को बड़ी सख्ती के साथ नई गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के तहत अब किसी भी निजी स्कूल में प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबों से पढ़ाई नहीं कराई जा सकेगी। सभी स्कूलों को अनिवार्य रूप से NCERT या छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम की किताबें ही पढ़ानी होंगी।
केवल मान्य पुस्तकों से होगी पढ़ाई
-
CBSE बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को केवल NCERT की पुस्तकें ही प्रयोग करनी होंगी।
-
वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों को राज्य पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा प्रकाशित पुस्तकों से ही शिक्षण कार्य करवाना होगा।
यह कदम छात्रों और अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ को कम करने और पाठ्यक्रम की एकरूपता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
यूनिफॉर्म से जुड़ी वस्तुओं की बिक्री पर भी रोक
पिछले कुछ समय से मिल रही शिकायतों के आधार पर यह भी सामने आया कि कई निजी स्कूल यूनिफॉर्म के नाम पर जूते, मोज़े, टाई, बेल्ट जैसे सामानों की अनिवार्य बिक्री कर रहे थे। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए जिला शिक्षाधिकारी ने स्पष्ट आदेश दिया है कि अब कोई भी स्कूल परिसर में इन सामानों की बिक्री नहीं करेगा।
प्रशासन की चेतावनी
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि यदि कहीं इन नियमों का उल्लंघन होता है तो वे इसकी शिकायत शिक्षा विभाग को दें।
