Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला अपहरण का मामला सामने आया है, जहां एक युवक को जमीन दिलाने के बहाने बुलाकर बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने युवक से 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की और कोरे स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवाने का दबाव बनाया।
घटना 25 जून की है, जब शंकर रवि नाम के युवक को लक्ष्मीपुर क्षेत्र से गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ लोगों ने जमीन दिखाने के बहाने बुलाया। लेकिन मौके पर पहुंचते ही आरोपियों ने कट्टा दिखाकर उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसे एक कार में अगवा कर लिया। कार में ले जाकर उन्होंने पहले 5 करोड़ रुपये मांगे, फिर 10 लाख रुपये नकद, 50-50 लाख रुपये के 10 चेक, और कोरे स्टांप पेपर पर साइन करवाने की बात कही।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को मिली, गांधीनगर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मोबाइल लोकेशन ट्रैक की और दबिश दी। इस दौरान एक आरोपी बहादुर जायसवाल को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस की एसआईटी टीम अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें जमीन के नाम पर पहले विश्वास बनाया गया और फिर अपहरण कर जबरन वसूली की कोशिश की गई।
