Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र में वन विभाग को वन्यजीव तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रेंजर निखिल पैकरा के नेतृत्व में सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों की संयुक्त वन विभागीय टीम ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6 किलो पैंगोलिन की स्केल बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लवंग साय (38 वर्ष, निवासी करूंधा) और लीलाराम कुजूर (36 वर्ष, निवासी कुसमी) के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह तस्करी एक संगठित गिरोह के माध्यम से की जा रही थी। वन विभाग की टीमें इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई हैं और पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए विस्तृत जांच जारी है।
वन अधिकारियों के अनुसार, पैंगोलिन विश्व में सबसे अधिक तस्करी किए जाने वाले स्तनधारियों में से एक है। इसकी स्केल का उपयोग पारंपरिक औषधियों और दुर्लभ कलात्मक वस्तुओं के निर्माण में किया जाता है, जिससे यह अवैध व्यापार का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है। इसके संरक्षण को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सख्त कानून लागू हैं।
वन विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
