CG BREAKING : रायपुर के पास बस और हाइवा की टक्कर, 3 मृतक, कई गंभीर घायल

Khabri Chai Desk : रायपुर से लगे अभनपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रायपुर-अभनपुर हाइवे पर उस वक्त हुई, जब एक स्लीपर बस ने तेज़ रफ्तार में एक हाइवा वाहन को टक्कर मार दी।

हादसे को देखने वाले लोंगो के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई यात्री उसमें फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।जानकारी के मुताबिक, रॉयल ट्रैवल्स की यह बस जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रही थी। बस में कुल 20 यात्री सवार थे। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel