CG BREAKING : गंदगी, भीड़ और अव्यवस्था के बीच राशन लेने को मजबूर लोग

Khabri Chai Desk : राजधानी रायपुर के भाटगांव के समीप स्थित महामाया पारा वार्ड के मठपारा में संचालित सरकारी राशन दुकान बेहद अव्यवस्थित और असुविधाजनक स्थिति में संचालित हो रही है। यह दुकान केवल एक छोटे से कमरे में चल रही है, जिसके चारों ओर कबाड़ का ढेर लगा हुआ है। संचालक कमरे के बाहर एक लोहे की टेबल लगाकर राशन का वितरण कर रहा है।राशन दुकान और सड़क के बीच महज 5 फीट की जगह है, जहाँ गंदगी फैली हुई है और हितग्राहियों को कतार में खड़े होने के लिए पर्याप्त स्थान भी नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में तीन महीने का राशन एक साथ वितरित किया जा रहा है, जिसके चलते सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ रही है और अव्यवस्था की स्थिति बन रही है।

स्थिति को और भी गंभीर बना रही है बारिश के मौसम की अनुपयुक्त तैयारी। न तो लोगों के खड़े होने के लिए कोई शेड की व्यवस्था है और न ही राशन सामग्री को भीगने से बचाने के लिए कोई इंतजाम किया गया है। फलस्वरूप, वितरण के लिए रखी गई राशन की बोरियाँ भीग जाती हैं, जिससे राशन की गुणवत्ता पर भी असर पड़ सकता है।यह पूरी स्थिति वार्ड पार्षद एवं उनके कार्यकर्ताओं की निगाहों के सामने हो रही है, फिर भी अब तक कोई प्रभावी पहल नहीं की गई है। यदि इसी प्रकार गंदगी और अव्यवस्था के बीच राशन का वितरण होता रहा, तो इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

जनता की इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि राशन वितरण की प्रक्रिया को सुचारु, सुरक्षित और सम्मानजनक बनाया जा सके।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel