CG BREAKING : दूरस्थ मैनपाट में शिक्षक नियुक्ति से ग्रामीण शिक्षा को मजबूती

Khabri Chai Desk :छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा प्रारंभ की गई शाला शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया का सकारात्मक प्रभाव अब ज़मीनी स्तर पर साफ़ तौर पर दिखाई देने लगा है। प्रदेश की दूरस्थ और शिक्षाविहीन शालाओं में शिक्षकों की पदस्थापना सुनिश्चित कर, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक सार्थक और सराहनीय कदम सिद्ध हो रहा है।

सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र के वनांचल स्थित सपनादर गांव की प्राथमिक शाला, जो अब तक पूरी तरह शिक्षकों से विहीन थी, वहां युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के अंतर्गत तीन शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इस पहल से ग्रामीणों में शिक्षा को लेकर एक नई उम्मीद जगी है और पूरे गांव में हर्ष और उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया है।

यह पहल न केवल शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर है, बल्कि यह सरकार की दूरदर्शी सोच और ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

 

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel