CG BREAKING : बस स्टैंड मोबाइल शॉप में चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Khabri Chai Desk : बस स्टैंड क्षेत्र स्थित मोबाइल शॉप में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 16 नग मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान, कुल कीमत लगभग ₹30,000, बरामद किया गया है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में, त्वरित तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई।

घटना का विवरण: प्रार्थी अमित कश्यप, जो ‘ए.के. मोबाइल शॉप’ संचालक है, उन्होंने  29 जून 2025 को थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 जून की रात उसकी दुकान में अज्ञात चोरों ने टीना शेड तोड़कर घुसपैठ की और 12 नग मोबाइल फोन व अन्य सामग्री चोरी कर ली।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी धमतरी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर टीम गठित कर पतासाजी प्रारंभ की।मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक बस स्टैंड क्षेत्र में मोबाइल बेचने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर वंश बघेल (उम्र 18 वर्ष ) एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel