CG BREAKING : राजनांदगांव में भारी बारिश के चलते शिवनाथ नदी बाढ़ के करीब, सुरक्षा इंतजाम तेज

Khabri Chai Desk : राजनांदगांव जिले में बीते चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। जिले में अब तक कुल 250 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से 10 मिमी अधिक है। हैरानी की बात यह है कि इनमें से 156 मिमी बारिश केवल पिछले चार दिनों में हुई है।लगातार बारिश के चलते शिवनाथ नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जिले के चार प्रमुख जलाशयों से कुल 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मोंगरा बैराज से 20,000 क्यूसेक, घुमरिया नाला बैराज से 10,800 क्यूसेक, सूखा नाला बैराज से 5,200 क्यूसेक और खातू टोला बैराज से 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

नदी का जलस्तर बढ़ने से किनारे बसे गांवों में पानी प्रवेश कर गया है। अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के कुछ वार्डों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। एहतियातन, शिवनाथ नदी किनारे स्थित घरों को खाली कराया गया है। राजनांदगांव से चौकी तक नदी पर बने सभी 13 एनीकट जलमग्न हो चुके हैं।मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिले को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। 9 जुलाई की सुबह से तेज बारिश शुरू हुई, दोपहर में हल्की धूप निकली, लेकिन शाम होते ही फिर मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। किसान अब बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि धान की रोपाई शुरू कर सकें।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel
space for Adv.