CG BREAKING : भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल गिरफ्तार, शराब-कोल घोटाले और महादेव ऐप से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग केस

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेजा। चैतन्य पर शराब घोटाला, कोल घोटाला और महादेव ऐप से जुड़े हवाला कारोबार के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं।
भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल

https://khabrichai.com/1697-2bhilai-shivpuran-event-july2025/ भिलाई में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा: 30 जुलाई से शुरू

ED की जांच में खुलासा हुआ कि पप्पू बंसल और होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के जरिए चैतन्य तक हवाला के माध्यम से पैसा पहुंचाया गया। मार्च 2025 में बस्तर, भिलाई और रायपुर में की गई रेड में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दस्तावेज और बयानों के आधार पर चैतन्य के खिलाफ सबूत मिले। जुलाई में हुई एक और रेड में महादेव ऐप से उनके लिंक की पुष्टि हुई। जिस होटल कारोबारी ने जानकारी दी, वह महादेव ऐप के खजांची की शादी में भी शामिल था। चैतन्य ने इन पैसों को अलग-अलग राज्यों में निवेश कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनावी रैली में चैतन्य को “सुपर सीएम” बताते हुए कांग्रेस सरकार में उनकी भूमिका पर सवाल उठाए थे।

शैक्षणिक रूप से चैतन्य ने रायपुर और भिलाई से पढ़ाई की और रियल एस्टेट में कदम रखा। दुर्ग जिले में उनकी दो रिहायशी टाउनशिप हैं। कांग्रेस से उनका जुड़ाव रहा, पर वे संगठन में सक्रिय नहीं रहे। चैतन्य का नाम पहले भी विवादों में आया था, जैसे 2024 में एक प्रोफेसर पर हमले की जांच में। हालांकि तब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। अब ED की इस कार्रवाई से बघेल परिवार की राजनीतिक चुनौतियां बढ़ गई हैं।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel