CG BREAKING : दुर्ग हादसा नंदिनी के एक घर में लगी आग ने मां-बेटी को समेट लिया

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। नंदिनी टाउनशिप के स्ट्रीट नंबर 36 में स्थित बीएसपी क्वार्टर में आग लगने से 35 वर्षीय जागेश्वरी साहू और उसकी 7 साल की बेटी दिव्यांशी साहू की जलकर मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक, जागेश्वरी बीते पांच वर्षों से अपने पति से अलग रह रही थी। उनका तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है। वह अपनी बेटी के साथ अपने पिता सीताराम साहू के घर में रह रही थी, जो बीएसपी से सेवानिवृत्त हैं।
मृतक महिला जागेश्वरी साहू

https://khabrichai.com/1743-2raipur-navaraipur-sadak-hadsa-22saal-yuva-maut/ रायपुर नवा रायपुर में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत

सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे जब घर में आग लगी, उस वक्त घर में केवल मां-बेटी मौजूद थीं। सीताराम साहू टहलने के लिए बाहर गए हुए थे। वापस लौटने पर जब उन्होंने घर से धुआं उठते देखा तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा, जो अंदर से बंद था। अंदर घुसते ही उन्होंने दोनों को जली हुई हालत में मृत पाया।सूचना मिलने पर नंदिनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कचंदूर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुर्ग में मां बेटी आग से जलकर मौत

 

दुर्ग एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं और हर एंगल से जांच की जा रही है।फिलहाल, इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके में शोक और सवाल दोनों खड़े कर दिए हैं।
जागेश्वरी साहू का जला हुआ घर
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel
space for Adv.