दुर्ग स्टेशन पर हंगामा: नन पर लड़कियों की तस्करी और धर्मांतरण का आरोप

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी और धर्मांतरण के संदेह में बड़ा हंगामा हुआ। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दो नन ( NUN ) नारायणपुर जिले की तीन लड़कियों को बहला-फुसलाकर नौकरी के नाम पर आगरा ले जा रही थीं। शक होने पर कार्यकर्ताओं ने लड़कियों, दो नन और एक युवक को पकड़कर जीआरपी (Government Railway Police) चौकी में सौंप दिया।

बजरंग दल की जिला संयोजिका ज्योति शर्मा भी मौके पर पहुंचीं और दावा किया कि यह सिर्फ नौकरी दिलाने का मामला नहीं, बल्कि मानव तस्करी और धर्मांतरण की साजिश है। उन्होंने बताया कि लड़कियों के परिवारों से बात करने पर पता चला कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी और झूठ बोलकर लड़कियों को ले जाया जा रहा था।
 पकड़े गए युवक के पास तीन आधार कार्ड मिले, जबकि एक लड़की के पास से एक डायरी मिली जिसमें अलग-अलग राज्यों के नाम, पादरियों के नंबर और 8 से 10 अन्य लड़कियों के फोटो मिले। लड़कियों ने बताया कि उन्हें जबरदस्ती ले जाया जा रहा था और उन्हें पता नहीं था कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है। बजरंग दल की शिकायत पर जीआरपी थाना भिलाई-3 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। जीआरपी प्रभारी राजकुमार बोरझा ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर दो नन और एक युवक के खिलाफ IPC की धारा 143 बीएस के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel